Himachal Pradesh

राजभवन से पाकिस्तान का झंडा हटाया, शिमला समझौते के टेबल पर कई वर्षों से लगा था फ्लैग

Spread the love

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी टकराव के बीच हिमाचल राजभवन से पाकिस्तान के फ्लैग को हटा दिया गया है। यह फ्लैग भारत पाकिस्तान के बीच 1972 में हुए शिमला समझौते के टेबल पर लगाया गया था। इस टेबल को अभी गवर्नर हाउस में रखा गया है, लेकिन अब इस टेबल पर सिर्फ भारत का ही तिरंगा है। राजभवन से पता चला है कि इसे पहले ही हटा दिया गया था। 1971 में हुई जंग के बाद पाकिस्तान को मिली शिकस्त के कारण न सिर्फ पूर्वी पाकिस्तान गंवा दिया था, बल्कि 93000 फौजियों को भी सरेंडर करना पड़ा था।
इसी के बाद पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने शिमला आकर भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ यह संधि की थी। हालांकि इसका ज्यादा प्रैक्टिकल प्रभाव नहीं था, क्योंकि इसके बाद भी दो से तीन बार पाकिस्तान के साथ युद्ध हो चुका है।