पहलगाम के गुनहगारों पर कहर बनकर टूट पड़े सुरक्षाबल, पांच आतंकियों के घर उड़ाए
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना अलर्ट है। जवान जम्मू-कश्मीर के जंगलों में ढूंढ-ढूंढकर दरिंदों का एनकाउंटर कर रहे हैं। सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लश्कर-ए-तोएबा से जुड़े पांच और आतंकियों के घरों को ब्लास्ट कर ध्वस्त कर दिया है। यह अभियान दक्षिण कश्मीर के शोपियां, कुलगाम और पुलवामा जिलों में चलाया गया। इससे पहले गुरुवार रात को पहलगाम हमले में शामिल अदिल हुसैन और आसिफ शेख के घर भी विस्फोट से नष्ट किए गए।
सुरक्षाबलों ने शुक्रवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए शोपियां के छोटीपोरा गांव में लश्कर कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का घर मलबे में तबदील कर दिया गया। वहीं, कुलगाम के मतलाम इलाके में सक्रिय आतंकी जाहिद अहमद का घर भी ढहा दिया गया। पुलवामा के मुर्रन क्षेत्र में आतंकी अहसन उल हक का घर विस्फोट से उड़ाया गया। इसके अलावा, लश्कर आतंकी एहसान अहमद शेख का दो मंजिला मकान भी ध्वस्त कर दिया गया, जो जून, 2023 से सक्रिय है। हैरिस अहमद के घर को भी उड़ा दिया गया। वह 2023 से आतंक में लिप्त है। पुलवामा के कचिपोरा स्थित घर को विस्फोट से उड़ाया गया।