BPL सूची के आवेदन करने को मात्र दो दिन बाकी, 17 के बाद शुरू होगा आवेदनों का सत्यापन
पंचायत सचिव के पास सादे कागज पर कर सकते हैं आवेदन
बीपीएल आवेदन को देना होगा एफएडेविट और आय प्रमाण पत्र
बीपीएल सूची में शामिल होने के आवेदन करने को मात्र दो दिन का समय बचा है। बीपीएल में शामिल होने के लिए पात्र लोगों को आवेदन करने के लिए 17 मई की अंतिम तिथि तय की गई है। इससे पहले बीपीएल के आवेदन करने की तिथि 30 अप्रैल थी, लेकिन बाद में ग्रामीण विकास विभाग ने बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए आवेदन करने की तिथि 17 मई तक बढ़ाई गई थी। ऐसे में अब मात्र चार दिन का समय बचा है। 17 मई के बाद बीपीएल के लिए आए आवेदनों का सत्यापन शुरू हो जाएगा। बीपीएल परिवारों का चयन जुलाई माह में होने वाली ग्राम सभा में किया जाएगा। 50 हजार से कम वार्षिक आय वाले इच्छुक परिवार बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए आवश्यक घोषणा पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं। पंचायतों में बीपीएल चयन के लिए एसडीएम द्वारा पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तीन सदस्यों की कमेटियां गठित की गई हैं। पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कमेटी बीपीएल परिवारों के आवेदन का सत्यापन करेगी। बीपीएल परिवारों के चयन के लिए जुलाई माह में होने वाली ग्राम सभा में पारदर्शी रूप से चर्चा की जाएगी। बीपीएल परिवारों के चयन की प्रक्रिया 15 अक्तूबर तक पूरी की जाएगी।
बीपीएल सूची में शामिल करने के लिए परिवारों की पहचान के लिए तय किए गए मानदंडों में ऐसे परिवार जिनमें 18 वर्ष से कम आयु के अनाथ बच्चे ही सदस्य हैं। इसके अलावा ऐसे परिवार जिनमें केवल 59 वर्ष की आयु से अधिक के वृद्धजन ही सदस्य हैं और 18-59 वर्ष की आयु का कोई भी वयस्क सदस्य नहीं है।