सुंदरनगर प्रदेश भर में सबसे साफ शहर, सोलन नगर निगम दूसरे स्थान पर
‘स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर’ योजना के तहत अंतिम मूल्यांकन में खुलासा, सोलन नगर निगम दूसरे स्थान पर
प्रदेश में सुंदरनगर सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। प्रदेश के शहरी विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित ‘स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर’ योजना में प्रदेश के सभी नगर निकायों में सुंदरनगर नगर परिषद ने 96.2 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, नगर निगम सोलन 91 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत जुब्बल व नगर निगम धर्मशाला ने 90.5 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। यह खुलासा विभाग की ओर से योजना के तहत जारी अंतिम मूल्यांकन सूची में हुआ है। गौरतलब है कि प्रदेश शहरी विकास विभाग द्वारा ‘स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर’ योजना क्रियान्वित की गई थी। 60 दिन के इस कार्यक्रम के तहत सभी 42 नगर निकायों (नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पंचायतों) को अपने-अपने क्षेत्र में योजना के तीन प्रमुख कार्यक्रमों आईईसी सोर्स सेग्रीगेशन (एसबीएम), समाधान शिविरों व सिटिजन सेवा ऑनलाइन सर्विसेज के तहत कार्य करना था। सभी नगर निकायों ने योजना के तहत अपने क्षेत्र में इन कार्यों को अंजाम दिया और इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाई।
दो फेस में आयोजित इस कार्यक्रम में पहले फेज़ में 10 फरवरी से नौ अप्रैल और दूसरे फेस में 10 से 30 अप्रैल तक के कार्यों को लिया गया है। प्रस्तुत रिपोर्ट व जमीनी स्तर पर किए गए कार्यों के मूल्यांकन के अनुसार इन सभी पहलुओं पर गौर करते हुए प्रदेश में सुंदरनगर को सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। नगर परिषद सुंदरनगर ने 96.2 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, नगर गर निगम सोलन 91 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।