मंहगाई को लेकर भटियात के पूर्व विधायक विक्रम जरयाल ने सरकार को घेरा …..
चुवाड़ी के राजकीय महाविद्यालय की एबीवीपी इकाई की तरफ से चौगान में करवाई गई एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन पूर्व विधायक बिक्रम सिंह जरयाल ने किया। इस दौरान यहां जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश की सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी लुभावने वायदों के दम पर सरकार तो बना बैठी है लेकिन वायदों तथा दावों के विपरीत महंगाई बढ़ रही है। समाज का हर वर्ग खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है, चाहे गृहिणियां हों या युवा। जरयाल ने कहा कि पेट्रोल, डीजल तथा एलपीजी गैस के मूल्य में वृद्धि कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता को तोहफे देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही भाजपा के शासनकाल में नोटीफाई कार्यालयों को ताबड़तोड़ बंद करने वाली कांग्रेस सरकार अब महंगाई बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के नाम पर एक राजनीतिक शून्य तथा असमंजस का माहौल बना हुआ है तथा ऐसे में विकास के दावे करना झूठ के पुलिंदे के अलावा कुछ नहीं। जरयाल ने 300 यूनिट फ्री बिजली तथा महिलाओं को 1500 रुपए देने का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपने लुभावने वादों को पूरा करे। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए लुभावने वायदे करने वाली कांग्रेस की असलियत अब जनता के सामने आने लगी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जनता से किए गए वायदे पूरे किए जाएं तथा महंगाई बढ़ाने की बजाए महंगाई कम की जाए। प्रदेश में 6 सीपीएस नियुक्त करने के फैसले को गलत करार देते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल जैसे छोटे राज्य में अपने चहेतों को खुश करने मात्र के लिए बड़ी संख्या में पदों को रेवड़ियों की तरह बांट कर प्रदेश पर कर्ज को बढ़ा रही है। इस मौके पर भाजपा के भट्टियात मंडल के अध्यक्ष दिव्य चक्षु, भाजपा मंडल के कार्यालय प्रभारी रतन चौहान तथा कोषाध्यक्ष सुशील रतडा मोजूद रहे।