भरमौर हडसर सड़क मार्ग पर प्रन्घाला नाला में जलस्तर बढ़ा लोग आधे अधूरे पुल से नाला पार करने को मजबूर …….
भरमौर हड़सर सड़क मार्ग पर राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर प्रंघाला नाला को आर पार करने को मजबूर है।वीरवार को जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सुबह से ही भारी बारिश का क्रम जारी है जिसके चलते भरमौर हड़सर सड़क मार्ग पर पड़ने वाले प्रंघाला नाला का जलस्तर उफान पर है उधर सबसे बड़ी चिन्ता की बात यह है कि इस नाले को पार करने में स्थानीय लोग और मणिमहेश यात्रा पर पहुंच रहे श्रद्धालु सीधे तौर पर अपनी जान को दांव पर लगा रहे है वीरवार को नाले में बढ़े जलस्तर के बाद कई लोग आधे अधूरे पुल से नाले को पार करते देखे गए जो कि बेहद खतरनाक हो सकता है बता दें कि प्रंघाला नाला में लोक निर्माण विभाग भरमौर नए पुल का निर्माण कर रहा है जिसके चलते इस स्थान पर पिछले कई दिनों से लगातार भूस्खलन हो रहा है हड़सर पंचायत प्रधान रजनी देवी ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि प्रंघाला नाला पर एक वैकल्पिक रास्ते का निर्माण हो ताकि लोगों को साहुलियत हो सके।