लोहड़ी गाने की लुप्त होती परम्परा की बचाने में आगे आए बिलासपुर घुमारवीं के बच्चे …..
आधुनिकता की चकाचौंध में एक और जहां लोहड़ी गाने की परंपरा गांव से गायब हो रही है वहीं सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें बिलासपुर घुमारवीं गांव के एक बच्चे की लोहड़ी गा रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को वे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं बता दें कि आजकल गांव में बच्चों के द्वारा लोहड़ी गाने की परंपरा बड़ी तेजी से लुप्त हो रही है और ऐसे में बिलासपुर के घुमारवीं क्षेत्र के एक गांव का वीडियो लोहड़ी गाने की इस परंपरा को कायम रखते हुए खूब वायरल हो रहा है।