Bharmour

भरमौर में बर्फवारी का दौर जारी कई जगह बिजली पानी आपूर्ति बाधित अधिकतर सम्पर्क सड़क मार्ग हुए बंद ……

Spread the love
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एक बार फिर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है वीरवार रात से हो रही इस बर्फबारी के बाद क्षेत्र के अधिकतर सम्पर्क सड़क मार्गों पर वाहनों के पहिए थम गए है तो बिजली और पानी की समस्याओं से भी लोगों को दो चार होना पड रहा है उधर भारी बर्फबारी की उम्मीद लगाए बैठे क्षेत्र के बागवानी को इस बार भी निराशा ही हाथ लगी है मौसम के करवट बदलते ही यह उम्मीद की जा रही थी कि लोहड़ी पर्व के समय भारी बर्फबारी हो सकती है लेकिन मात्र औपचारिकता पूरी करने के बाद मौसम के तेवर ढीले पढ़ते दिख रहे है बागवानों का कहना है कि अगर भारी बर्फवारी नही हुई तो सेब की फसल के लिए जरूरी माने जाने वाले चिलिंग आवर मिलना मुश्किल है ऐसे में क्षेत्र की प्रमुख नगदी सेब फसल की फसल प्रभावित हो सकती है।