पहाड़ के जंगल बचाने को बनेगी प्रभावी नीति, हिमाचल पहुंची नई दिल्ली की टीम
प्रदेश पहुंची नई दिल्ली की टीम, मंडी के बाद बिलासपुर में आग से हुए नुकसान का लिया जायजा
हिमाचल समेत अन्य पहाड़ी प्रदेशों फायर सीजन के दौरान आगजनी से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर आग के लिहाज से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के संरक्षण को लेकर एक प्रभावी नीति तैयार की जाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशानुसार भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय (आईआरओ) नई दिल्ली की टीम दौरे पर निकली है। इस समय यह टीम हिमाचल के जंगलों में आगजनी से हुए नुकसान का जायजा ले रही है। संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण कर और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करने के दौरान सामने आए तथ्यों और जनता द्वारा दिए गए सुझावों योजना में सम्मिलित किया जाएगा।
भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली के उप महानिदेशक एसपी नेगी और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकार आदित्य कुमार की अगवाई में अफसरों की एक टीम गुरुवार को मंडी विजिट के बाद बिलासपुर के जंगलों में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची। एसपी नेगी ने कहा कि टीम ने बिलासपुर वन मंडल के तहत ब्रांस वन क्षेत्र का दौरा किया। सदर वन परिक्षेत्र के तहत कुड्डी क्षेत्र में वनाग्नि संभावित तथा हाल ही में आग से प्रभावित हुए क्षेत्रों का निरीक्षण किया।