ऑनलाइन गेम के झांसे में फंसा रहे ठग, एक साल में साइबर क्राइम पुलिस थानों में पहुंची 648 शिकायतें
एक साल में साइबर क्राइम पुलिस थानों में पहुंची 648 शिकायतें, जारी किया अलर्ट
साइबर ठग लोगों को ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के झांसे में फंसा कर ठग रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में एक साल में करीब 648 ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के नाम ठगी की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस थानों में दर्ज की गई है। ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के नाम पर हो रही ठगी के मामलों को लेकर साइबर सैल शिमला ने एडवाइजरी जारी की है। साइबर ठग आए दिन लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। बीत दिनों साइबर सैल शिमला में एक युवक से ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के नाम पर 95 लाख की ठगी का मामला आया था। इसके अलावा नालागढ़ के एक व्यक्ति की शिकायत पर ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकत्र्ता ने साइबर पुलिस थाना शिमला में दी शिकायत में बताया कि उसने अक्तूबर, 2023 में हैप्पी एसीई कैसीनो नाम की एक ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि शुरुआत में उसे लगभग 2.5 लाख का लाभ हुआ, जिसका इस्तेमाल उसका विश्वास जीतने के लिए किया गया।
उसके बाद धोखाधड़ी करने वाले गेमिंग प्लेटफॉर्म ने उसके साथ छेड़छाड़ की और 2971058 का वित्तीय नुकसान पहुंचाया। साइबर सैल शिमला ने ऑनलाइन गेम के ठगी मामले में कार्रवाई करते हुए 24.04 लाख रुपए की राशि रिकवर करवाई है। डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि ऑनलाइन गेम के ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। येह मामले धोखाधड़ी वाले ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के बढ़ते खतरे को उजागर करता है, जो उच्च रिटर्न का वादा करके निर्दोष व्यक्तियों को लुभाते हैं और बाद में उनसे बड़ी रकम ठग लेते हैं। डीआईजी ने बताया कि वर्ष 2024 में ऑनलाइन गेमिंग की कुल 648 शिकायतें दर्ज की गई