Himachal PradeshShimla

शिमला मे 12वीं कक्षा में दूसरी बार फेल होने पर छात्रा ने की आत्महत्या

Spread the love

छात्रा ने शोघी बाईपास सडक़ पर बने पुल से कूद कर की आत्महत्या
घटना की सूचना मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की आगामी कार्रवाई

प्रदेश की राजधानी शिमला में एक छात्रा ने 12वीं कक्षा में दूसरी बार फेल होने पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा लगातार दूसरी बार फेल होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। ऐसे में छात्रा ने शोघी बाईपास सडक़ पर बडागांव के पास बने पुल से कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा बीते शनिवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया था। 12 वीं कक्षा के दूसरी बार फेल होने पर छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मृतक युवती सिरमौर जिला की रहने वाली थी और वह शिमला में किराए के कमरे में अपने परिवार के साथ रहती थी। मृतका की पहचान दीक्षा निवासी गोरवा गांव सिरमौर के तौर पर हुई है। मृतक छात्रा के पिता शिमला में मजदूरी करते हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना न्यू शिमला के तहत मैहली से शोघी बाईपास सडक़ पर बडागांव के पास बने पुल पर से छात्रा ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक लडक़ी की पहचान दीक्षा पुत्री रमेश कुमार निवासी गांव गोरवा तहसील शिलाई जिला सिरमौर हाल निवास अमन कॉटेज गांव पाटी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना न्यू शिमला की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है