बस सवार से पकड़ी सवा किलो चरस, नेरचौक के नागचला में पुलिस ने नाके के दौरान काबू किया यात्री
पुलिस ने एक व्यक्ति से एक किलो 399 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस द्वारा नागचला फोरलेन पर नाका लगाया गया था, जिसके चलते गत शनिवार मध्य रात्रि एक वोल्वो बस को रुटीन चैकिंग के लिए रोकने पर बस सवार एक व्यक्ति से 1.399 किलो चरस बरामद की गई। पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाते हुए बस सवार जगदीश कुमार निवासी बालीचौकी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी बल्ह ने पुष्टि करते हुए बताया कि थाना बल्ह की एक टीम ने मुख्य आरक्षी मनु राणा की अगवाई में नागचला में नाका लगाया गया था, जिस पर रुटीन चैकिंग के दौरान एक वोल्वो बस, जो कि मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी, में बैठे यत्रियों की चैकिंग की गई, तो बस में सवार एक व्यक्ति से चरस बरामद की गई। आरोपी व्यक्ति जगदीश कुमार निवासी गांव गोथला, डाकघर सोमानाची, तहसील बाली चौकी मंडी से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा चरस तस्करी के इस रैकेट की अन्य कडिय़ों को भी लेकर खंगाला जा रहा है।
बरमाणा। बरमाणा पुलिस की ओर से पंजाब रोड़वेज में सवार एक नेपाल मूल के व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ा है। पुलिस द्वारा इस व्यक्ति के कब्जा से 576.72 ग्राम चरस बरामद की गई है। इस व्यक्ति की पहचान खेमराज डांगी निवासी नेपाल के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा नाका बरमाणा के अलसू में लगाया हुआ था। पंजाब रोडवेज की बस की चैकिंग के दौरान बस सवार से चरस बरामद की गई।