काँगड़ा के चक्की खड्ड में मिला बम, सेना की टीम ने किया नष्ट
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के प्रांगणा गांव के निकट चक्की खड्ड में जिंदा बम मिला। वहीं, सेना की निगरानी में बम को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।
चक्की दरिया में मिला जिंदा बम
नूरपुर के अंतर्गत प्रांगणा गांव के निकट चक्की खड्ड में रविवार देर रात एक जिंदा बम मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। किसी अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके को तुरंत सील कर दिया। सोमवार सुबह सेना की निगरानी में बम को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।