नवोदय भर्ती परीक्षा में एक और मुन्ना भाई गिरफ्तार, किसी और की जगह परीक्षा देते धरा UP का शातिर
डीएवी शिमला केंद्र में किसी और की जगह परीक्षा देते धरा यूपी का शातिर
अभ्यर्थी की फोटो और हस्ताक्षर से मैच नहीं हुए आरोपी के हस्ताक्षर
नवोदय विद्यालय समिति की लैब सहायक भर्ती परीक्षा में शिमला में हरियाणा के गिरोह के नकलचियों के बीच एक और मुन्ना भाई पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति परीक्षा केंद्र में किसी और की जगह परीक्षा देने आया था। आरोपी की बायोमीट्रिक भी मैच हो गई, लेकिन परीक्षा केंद्र में फोटो और एडमिट कार्ड के साथ हस्ताक्षर मैच नहीं हुए। इस मामले की शिकायत न्यू शिमला के डीएवी स्कूल में परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने पुलिस के पास दर्ज करवाई। वहीं, पुलिस ने परीक्षा केंद्र अधीक्षक की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गौर हो कि बीते रविवार को शिमला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में नवोदय विद्यालय समिति की लैब सहायक भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीबाड़ा उजागर हुआ था। परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों पर नकल और तकनीकी उपकरणों के जरिए धोखाधड़ी की कोशिशें सामने आईं, जिसके चलते पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा के 40 नकलचियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब एक और फर्जी अभ्यर्थी का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना न्यू शिमला में लवलीन रंजन केंद्र अधीक्षक डीएवी न्यू शिमला ने पुलिस में शिकायत दी कि परीक्षा में आलोक शर्मा नाम के उम्मीदवार की जगह जतिन पुत्र शिव राज सिंह निवासी फिरोजाबाद (यूपी) बैठा था। उम्मीदवार का बायोमीट्रिक सत्यापन प्रामाणिकता दिखा रहा है, लेकिन आधार में फोटो और उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर पूरी तरह से अलग हैं।