धर्मशाला शिक्षा बोर्ड कार्यालय में तोडफ़ोड़, रिजल्ट-फीस बढ़ोतरी पर ABVP का हंगामा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के जमा दो के परीक्षा परिणाम को गलत जारी करने व विभिन्न स्कूली, प्रवेश परीक्षाओं, रिचैकिंग व रिव्ल्युवेशन में फीस बढ़ोतरी पर कार्यालय में एबीवीपी ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गेट को जबरदस्ती खोलकर सचिव के कमरे में प्रवेश किया। इस दौरान संपत्ति टूटने के साथ ही सुरक्षा व बोर्ड कर्मियों से धक्का-मुक्की तथा हाथापाई की गई। शिक्षा बोर्ड ने पुलिस स्टेशन धर्मशाला में एफआईआर दर्ज करवा दी है। एबीवीपी ने गलत रिजल्ट व फीस बढ़ोतरी को वापस लिए जाने के संबंध में आक्रोश रैली व बोर्ड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। बोर्ड के मुख्य गेट को चैन से बंद किया था। गेट के ठीक सामने गोपनीय परीक्षा संबंधित सामग्री का ट्रक परीक्षा की सामग्री के साथ खड़ा हुथा था। इस दौरान प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य गेट से अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।
इस बात को लेकर बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों व छात्र संघ के युवा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस बीच ही जोर-जबरदस्ती प्रवेश करने के दौरान सरकारी सपंत्ति में शामिल गेट व टेबल भी गिरने से टूट गया। बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि छात्रों के हितों को देखते हुए बोर्ड की ओर से कार्य किया जा रहा है। इसमें परिणाम संबंधित हुई गलती को तत्काल मानते हुए परिणाम में सुधार किया गया था। ऐसे में कुछ छात्रों की ओर से किए गए धरने का कोई औचित्य ही नहीं था। बावजूद इसके छात्र शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रख सकते थे और ज्ञापन दे सकते थे। 31 मई को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में उक्त विषय पर चर्चा की जाएगी।