बिजली के शार्ट सर्किट से जला मकान, चार मंजिला मकान का टॉप फ्लोर राख, 40 लाख रुपए का नुकसान
शिमला के हाटकोटी में चार मंजिला मकान का टॉप फ्लोर राख, 40 लाख रुपए का नुकसान
हाटकोटी में सोमवार सुबह चार मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल आग की भेंट चढ़ गई। अग्निकांड में मकान मालिक का 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मकान जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता पीपी शर्मा का है। शुरुआती जांच में आग लने का कारण बिजली का शार्ट-सर्किट होना माना जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार सुबह दस बजे के करीब हुआ। जब मकान मालिक पीपी शर्मा घर पर नहीं थे। घर में उनकी पत्नी व बेटा मौजूद थे। पत्नी सुबह नहाने के लिए बाथरूम जा रही थी, जबकि बेटा निचली मंजिल में कार्य कर रहा था। इस दौरान आससपास के कुछ लोगों ने मकान के ऊपरी मंजिल से धुंआ उठते हुए देखा तथा तुरंत इसकी सूचना घर में दी। घर में मौजूद महिला मदद के लिए आवाज देने लगी। महिला व बेटे को सुरक्षित घर से बाहर निकाला गया। अग्निशमन केंद्र को बार-बार फोन करने के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
बाद में अग्निकांड के बारे में पुलिस थाना जुब्बल को सूचना दी गई। पुलिस थाना जुब्बल से अग्निशमन केंद्र जुब्बल व रोहड़ू में सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंची। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार सरस्वतीनगर कंवर युद्ध अभय ने प्रभावित परिवार को फौरी राहत दी है। पुलिस थाना जुब्बल के प्रभारी चेतन चौहान ने बताया कि उन्हें सुबह आग लगने के सूचना मिली थी, जिसके बाद अग्निशमन केंद्र को सूचित किया गया। अग्निशमन केंद्र जुब्बल के प्रभारी शशि राम ने बताया कि मकान की ऊपरी मंजिल जल गई है । नीचे की मंजिलों को बचा लिया गया है।