BharmourHimachal Pradesh

माहवारी एक वरदान है ना कि अभिशाप।

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

उपरोक्त वक्तव्य स्वास्थ्य शिक्षक कमल मनकोटिया ने राज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहे। 28 मई को आज विश्व माहवारी स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि माहवारी आना एक वरदान है ना कि स्यापा।
नियमित माहवारी ना आने से स्त्री को मातृत्व का वरदान नहीं मिल सकता है।
महीने के इन 4 या 5 दिनो में लड़कियों एवम् महिलाओं को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिससे संक्रमण इत्यादि से बचा जा सके। लड़कियों को बेझिझक इस बारे खुल कर बात करनी चाहिए।
इससे पहले स्वास्थ्य शिक्षक कमल मनकोटिया ने विद्यालय में धूम्रपान मुक्त संस्थान का निरीक्षण किया। स्थानीय स्कूल के हेल्थ नोडल अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि संस्थान में किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटका, कुलीप इत्यादि नसों से बच्चों को दूर रखा जाता है । ना ही आस पास की दुकानों में मादक पदार्थों के बेचने पर भी पूरा प्रतिबंध है ।
प्रधानाचार्य अरुणा ने बताया कि अगर इसका कोई उल्लंघन करता पाया गया तो उनकी शिकायत एडीएम भरमौर व थाना प्रभारी भरमौर को की जाएगी। इस अवसर पर हेल्थ सुपरवाइजर परस राम
वरिष्ठ प्रवक्ता नीलम ठाकुर, कृष्ण पखरेटिया, अनामिका शर्मा, गणेश शर्मा, ओमेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।