कुदरती कहर…भरमौर में शीशों में बदली राहें लोगों का चलना फिरना हुआ दुभर
कुदरती कहर…भरमौर में शीशों में बदली राहें लोगों का चलना फिरना हुआ दुभर
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद शनिवार सुबह एक और जहां धूप निकलने के बाद राहत की सांस ली तो वहीं दूरी और शाम होते ही यह राहत आफत में बदल गई ग्रामीण क्षेत्रों के घरों की छतों से जो बर्फ पिघली उसका पानी गालियों में शीशे की तरह जम गया जिसके बाद इन गलियों से यात्रा करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लोगों ने सरकार से मांग की है कि मनरेगा के तहत इन गलियों की मुरम्मत के लिए बजट का प्रावधान किया जाए ताकि दिसम्बर जनवरी माह में शीशेनुमा गलियों सुधारा जा सके।