भरमौर में फिर बर्फवारी का सिलसिला जारी घरों में दुबके लोग जनजीवन अस्त व्यस्त
भरमौर में फिर बर्फवारी का सिलसिला जारी घरों में दुबके लोग जनजीवन अस्त व्यस्त
वीरवार सुबह जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एक बार फिर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है बर्फवारी शुरू होते ही भरमौर क्षेत्र की रफ्तार को पूरी तरह ब्रेक लग गया है हर सुबह अपने अपने जरूरी कार्यों को निपटाने के लिए निकलने वाले लोग घरों में दुबके हुए है और क्षेत्र की सड़कें, सरकारी कार्यालय,तथा बाजार सुनसान पड़े हुए है बता दें कि इस बार भरमौर में करीब डेढ़ दशक बाद भारी बर्फबारी हुई है जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है भारी बर्फबारी के चलते एक और जहां लोगों का लकड़ियों का भंडारण बड़ी तेजी से समाप्त हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर पशुओं के चारे की चिन्ता भी अब सताने लगी है बहरहाल जनजातीय क्षेत्र में बर्फबारी का क्रम एक बार फिर शुरू हो गया है और लोगों को बिजली,पानी तथा यातायात जैसे मूलभूत सुविधाओं से एक बार फिर हाथ धोना पड़ सकता है।