मैहला पुल के पास भूस्खलन की आशंका के चलते एक बार फिर बन्द हुआ चम्बा भरमौर सड़क मार्ग
मैहला पुल के पास भूस्खलन की आशंका के चलते एक बार फिर बन्द हुआ चम्बा भरमौर सड़क मार्ग
जिला चम्बा में बुधवार शाम से हो रही बारिश व बर्फबारी के चलते मैहला पुल के पास एक बार फिर चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को ब्रेक लग गया है वीरवार सुबह इस स्थान पर हल्का भूस्खलन हुआ जिसके बाद प्रशासन ने इस स्थान से वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है बता दें कि बुधवार शाम से चम्बा के निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही जिसकी वजह से मैहला पुल के पास फिर भूस्खलन शुरू हो गया है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वीरवार सुबह इस स्थान पर छोटे छोटे पत्थरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया जिसके बाद प्रशासन ने इस सड़क मार्ग पर वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी है यही नहीं पैदल चलने वाले यात्रियों को भी इस स्थान को पार करने के लिए ऊपर से गुजरना पड़ रहा है बहरहाल दो दिनों तक वाहनों की आवाजाही चलने के बाद मैहला पुल के पास भूस्खलन की आशंका के चलते एक बार फिर चम्बा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द कर दिया गया है।