Shimla

विमल नेगी Case: न्यू शिमला पुलिस थाना पहुंची CBI, दो घंटे तक खंगाला मामले से जुड़ा रिकॉर्ड

Spread the love

जांच टीम ने दो घंटे तक खंगाला विगल नेगी मामले से जुड़ा रिकॉर्ड
सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में शुक्रवार को न्यू शिमला पुलिस थाना पहुंची। सीबीआई ने इस मामले से जुड़े कुछ रिकॉर्ड को कब्जे में लिया है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को न्यू शिमला पुलिस थाना में पहुंचकर विमल नेगी केस की एफआईआर की स्टेटस रिपोर्ट ली है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने पुलिस कर्मियों से विमल नेगी की मौत मामले की जांच को लेकर पूछताछ की है।
सीबीआई ने करीब दो घंटे तक न्यू शिमला पुलिस थाना में विमल नेगी मौत मामले की रिकॉर्ड खंगाला। इसके अलावा एसआईटी के पुलिस कर्मियों से मामले की जांच को लेकर पूछताछ की। विमल नेगी मौत मामले की जांच के लिए सीबीआई की तीन सदस्यों की एसआईटी गठित की गई है। सीबीआई की एसआईटी में डीएसपी सीबीआई ब्रिजेंद्र प्रसाद सिंह, सीबीआई के इंसपेक्टर प्रदीप कुमार और सब इंसपेक्टर नीलेश सिंह को विमल नेगी मौत मामले की जांच सौंपी है।