पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल आज, सायरन बजेगा होगा आपात हालात से निपटने का अभ्यास
ऑपरेशन शील्ड के तहत होने वाली इस कवायद में हवाई हमलों से बचने का अभ्यास किया जाएगा। साथ ही, सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्थाओं को भी परखा जाएगा। देर शाम ब्लैकआउट भी किया जाएगा।
पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच सीमावर्ती राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के साथ ही हरियाणा व केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में शनिवार को फिर मॉक ड्रिल होगी।