International

दुनिया का सबसे भूखा-प्यासा शहर बना गाजा, हर आदमी पर अकाल का खतरा

Spread the love

यूएन की बड़ी चेतावनी, यहां के सभी लोगों पर अकाल का खतरा

इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से जारी युद्ध अब गाजा के नागरिकों के लिए जानलेवा संकट में तबदील हो चुका है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की ताज़ा रिपोर्ट ने एक डरावनी सच्चाई उजागर की है। गाजा में अब एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं बचा है, जो भुखमरी के खतरे से बाहर हो। स्थिति इतनी भयावह है कि लोग भोजन के लिए एक-दूसरे पर टूट पड़ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता कार्यालय के प्रवक्ता जेन्स लाएर्के ने कहा कि गाज़ा अब धरती का ऐसा इलाका बन चुका है, जहां हर एक व्यक्ति अकाल के खतरे में है।

भूखे लोगों की भीड़ ने तोड़े गेट, मच गया हंगामा
गाज़ा के दक्षिणी शहर राफा में मंगलवार को खाना लेने जुटी भीड़ बेकाबू हो गई। हालात इतने बिगड़े कि वहां हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, यह भगदड़ उस समय शुरू हुई, जब इजरायली सैनिकों ने चेतावनी स्वरूप फायरिंग की। इस दौरान कई फूड सेंटर खोले जा रहे थे, लेकिन भीड़ इतनी बड़ी थी कि व्यवस्थाएं बिखर गईं। कुछ लोगों ने गेट तोड़ डाले, जबकि 50 से ज्यादा लोग कथित रूप से घायल हो गए।

अब तक 54 हजार से ज्यादा मौतें, जारी है संघर्ष
गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस जंग में अब तक 54,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि, युद्ध के इस अंधकार में सीजफायर की हल्की सी उम्मीद अभी बाकी है। व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि इजऱायल ने 60 दिन के संघर्षविराम और बंधकों की रिहाई वाले नए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, लेकिन हमास ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, यह कहते हुए कि स्थायी सीजफायर और सैनिकों की वापसी की गारंटी इसमें नहीं थी।