Himachal Pradesh

बेरोजगारों को मिनी बसों की तर्ज पर मिलेंगे टैम्पो ट्रेवलर परमिट, 350 रूट देने को परिवहन विभाग ने शुरू की प्रक्रिया

Spread the love

राज्य के जिन स्थानों पर एचआरटीसी को घाटा हो रहा है या फिर वहां बड़ी बसें नहीं जा सकती हैं वहां सरकार टैम्पो ट्रेवलर निजी क्षेत्र में चलाएगी। बेरोजगारों को मिनी बसों के लिए जिस तरह से परमिट दिया जाता है उसी तर्ज पर टैम्पो ट्रेवलर का परमिट भी दिया जाएगा, जिसके लिए योजना तैयार कर ली गई है। प्राइवेट ऑपरेटरों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है और कोर्ट जाने की चेतावनी भी दी है मगर परिवहन विभाग ने इसके लिए आवेदन मांग लिए हैं। प्रदेश में 350 नए रूट निजी क्षेत्र के लिए आबंटित किए जाएंगे। इन रूटों पर 18 सीटर टैम्पो ट्रेवलर चलेंगे। मिनी बसों की तर्ज पर पहली बार सरकार निजी आपरेटरों को टैम्पो ट्रेवलर के परमिट दे रही है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन आरडी नजीम ने इसको लेकर बुधवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी कर दिए जाएं। विभाग अब इसके लिए इच्छुक लोगों से आवेदन मांग रहा है। उपमुख्यमंत्री ने विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे कि पहले लोगों की राय जानी जाए। आरटीओ ने अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज, जिसमें 400 से ज्यादा रूट थे। विभाग छंटनी कर पहले चरण में 350 रूटों पर टैम्पो ट्रेवलर चलाने का निर्णय लिया।