मंजीर पंचायत में युवतियों के लिए प्रशिक्षण
चम्बा सुरंगानी। भारतीय स्टेट बैंक संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से ग्राम पंचायत मंजीर में आचार, पापड व मसाला पाउडर मेकिंग पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 युवतियां हिस्सा ले रही हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंजीर पंचायत के रिटायर्ड कानूनगो शमसदीन ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उददेश्य युवतियों को स्वरोजगार से जोडकर आर्थिक तौर से स्वालंबी बनाना है। इसके साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवतियों को वित्तीय साक्षरता के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 24 जून को होगा।