Himachal Pradesh

टॉप कालेजों को मिलेगी शाबाशी, पहले 20 रैंक पाने वाले महाविद्यालयों को राज्य सरकार देगी सम्मान

Spread the love

पहले 20 रैंक पाने वाले प्रदेश के महाविद्यालयों को समारोह में राज्य सरकार देगी सम्मान
प्रदेश के डिग्री कालेजों में पहले 20 स्थानों पर रहने वाले कालेजों के लिए प्रदेश सरकार सम्मान समारोह करवाएगी। हालांकि इसकी तिथि अभी फाइनल नहीं है, लेकिन इसके लिए कालेजों को तैयारी करने के लिए कहा गया है। इसमें टॉप में रहे कालेजों को प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी। इसमें पहली बार कालेजों को सेल्फ रैंकिंग का मौका दिया गया था। कालेजों ने खुद को ही रैंक दिए हैं। उसके बाद लिस्ट जारी की गई। कुल 141 डिग्री कालेजों में हमीरपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल कालेज ने पहले स्थान पर बाजी मारते हुए शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली और आरकेएमवी कालेज को दूसरे तथा तीसरे स्थान पर धकेल दिया था। इस बार कालेजों को सेल्फ रैंकिंग का ऑप्शन दिया गया था।
इसमें पूछा गया था कि क्या वे इस रैंकिंग से संतुष्ट हैं। कालेजों की तरफ से आने वाले सुझाव और आपत्तियों का अवलोकन करने के बाद शिक्षा विभाग कालेजों की रैंकिंग की अंतिम सूची जारी की। वहीं, शिक्षा विभाग ने कालेजों को ग्रांट जारी करने के लिए यह नया फार्मूला बनाया है। इसके मुताबिक नए सत्र जिस कालेज का जो रैंक है, उसी आधार पर उसे ग्रंाट भी जारी की जाएगी। कालेजों में बेहतर रैंक हासिल करने के लिए कड़ी मशक्त करेंगे। संस्कृत कालेजों में फागली कालेज पहले स्थान पर और सोलन कालेज दूसरे स्थान पर है। यह रैंकिंग कुल आठ संस्कृत कालेजों में से है। बहरहाल तिथि तय होते ही प्रदेश सरकार सम्मान समारोह करवाएगी। इसमें प्रदेश के अव्वल कालेजों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए कालेजों को तैयारी करने के लिए कहा गया है