शिमला में करंट से टीमेट की मौत, धामी में मीटर को खंभे से कनेक्शन देते समय लगा झटका
प्रदेश की राजधानी शिमला के धामी क्षेत्र में पेश आए एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय विद्युत कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हरविंद्र उम्र 30 साल निवासी गांव त्रिपल तहसील हरिपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। मृतक हरविंद्र विद्युत बोर्ड में टीमेट के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि शिमला के धामी क्षेत्र के पास 16 मील के पास बिजली खंभे पर काम करते समय हरविंद्र करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हरविंद्र धामी में अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे। बताया जा रहा है कि हरविंद्र की करीब डेढ़ महीने पहले ही शादी हुई थी, इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। मामले की शिकायत हरविंद्र के पिता रविंद्र कुमार ने पुलिस थाना बालुगंज में दर्ज करवाई है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कर्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस थाना बालुगंज में रविंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि यह दुर्घटना बिजली बोर्ड की लापरवाही के कारण हुई। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब हरविंद्र स्थानीय व्यक्ति के घर बिजली मीटर लगाने पहुंचे थे। इस दौरान विद्युत बोर्ड ने लाइट भी नहीं काटी थी। जब वह खंभे सर्विस वायर जोड़ रहे थे, तभी एचटी लाइन की चपेट में आ गए और नीचे गिर गए। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत उपचार के लिए धामी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 125, 106 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।