सुनारा कुंडी संपर्क मार्ग पर ढग नामक स्थान पर दरका पहाड़ ।
आज सुबह सुनारा कुंडी संपर्क मार्ग पर पहाड़ दरकने से मार्ग पूरी तरह से यातायात के लिए बंद है।
पहाड़ दरकने का मुख्य कारण इसी मार्ग के विस्तारीकरण में लगी एक निजी कंपनी की गलती बताई जा रही है ,जिसने इस जगह पर पहाड़ को ऊपर से काटने की बजाय नीचे से ब्लास्ट करे खोखला कर दिया था, जिस कारण ये पहाड़ दरक गया ।गनीमत रही है उस समय लोगों ने ये खतरा पहले ही भांप लिया ओर दोनों तरफ अपनी गाड़ियों को रोक लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में वन विभाग के कई पौधे भी आए हैं। पहाड़ी दरकने से लगभग एक किलोमीटर तक धूल का ग़ुबार उड़ता रहा।
पहाड़ी दरकने का यह वीडियो वहां पर मौजूद एक टैक्सी चालक ने बनाया है जो सुबह से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।