मर गई मां की ममता: मां और नानी ने तीन लाख में कर दिया नाबालिग का सौदा, फिर गिने 500-500 के नोट, दादी बनी मसीहा
पंजाब के पटियाला में मां और नानी ने तीन लाख रुपये में नाबालिग बेटी को बेच दिया। दोनों महिलाओं ने बच्ची को राजस्थान में बेचा था, लेकिन बच्ची की दादी को जब इस बात का पता चला तो वह सीधा पुलिस के पास पहुंची। घटना पंजाब के पटियाला की है।
कलयुगी मां ने अपनी नाबालिग बेटी का सौदा कर दिया। मां के साथ नाबालिग की नानी ने भी शामिल थी। दोनों मां-बेटी ने पैसों के लालच में ऐसी घिनौनी हरकत की। यह हैरान कर देने वाली घटना पंजाब के पटियाला में हुई है। घटना ऐसी है कि इससे मां की ममता ही शर्मसार हुई है।