International

हमलों से कांपा पश्चिम एशिया, इजरायली हमले में 138 ईरानियों की मौत

Spread the love

 ईरान ने इजरायली रक्षा मंत्रालय पर दागी मिसाइल
ईरान ने जवाबी कार्रवाई में 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, छह तेल अवीव में गिरीं
तीसरा इजरायली एफ-35 फाइटर जेट मार गिराने का दावा किया, तीन की जान गई
इजरायल ने एक और डिफेंस सिस्टम उड़ाया

इजरायल और ईरान के बीच जंग छिड़ गई है। दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन से हमला बोल रहे हैं। लड़ाई से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। मिसाइल-ड्रोन धमाकों से दोनों देशों में भारी तबाही और दहशत है। पिछले 24 घंटे में ईरान में 138 लोग मारे गए हैं। इजराइली फाइटर जेट्स ने शुक्रवार देर रात ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। इस हमले में 60 लोगों की मौत हो गई, जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हुए। इससे पहले ईरान में शुक्रवार सुबह हुए हमले में 78 लोग मारे गए थे। इनमें नौ न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल थे। इसके जवाब में ईरान ने शनिवार सुबह इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से जवाबी हमला किया, जिसमें तेल अवीव और अन्य इलाकों में तीन नागरिकों की मौत हो गई और सात जवानों सहित 90 से ज्यादा लोग घायल हुए। ईरान ने इजरायल पर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें छह मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरीं। ईरान ने जवाबी हमले को ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया।
ईरान ने इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया। ईरान ने दावा किया है कि मिसाइल इजरायली रक्षा मंत्रालय पर भी गिरी। हालांकि अभी तक इजरायल ने इसकी पुष्टि नहीं की है। ईरान हमले की आशंका के चलते इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया था। वहीं ईरान की सेना ने एक और एफ-35 फाइटर जेट्स को मार गिराने का दावा किया है।