अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच के लिए समिति गठित, तीन महीने में देगी रिपोर्ट
अब तक 275 की मौत
248 शवों की डीएनए जांच पूरी, छह का हुआ मैच
एयर इंडिया ने दिया 170 ताबूत तैयार करने का ऑर्डर
अहमदाबाद में विमान हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच सरकार ने हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने प्रेस कान्फ्रेंस करके जांच से जुड़ी सारी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ब्लैक बॉक्स के मिल जाने से अब जांच में तेजी आएगी। श्री नायडू ने कहा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के लिए केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो तीन महीने के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देगी। श्री नायडू ने बताया कि समिति की पहली बैठक सोमवार को होगी। उन्होंने कहा कि यह समिति अन्य किसी भी जांच से स्वतंत्र होकर काम करेगी और इसमें नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और गुप्तचर ब्यूरो के अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत में नागर विमानन सुरक्षा के मानक उच्च स्तर के हैं, जिसका विदेशी एजेंसियां भी बार बार उल्लेख करती रही हैं, फिर भी यह दुखद दुर्घटना हुई है।
उन्होंने कहा कि हमने बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा मानकों के अनुसार पूरी तरह से जांच कराने का निर्णय लिया है। देश में परिचालन में शामिल इस श्रेणी के सभी विमानों की जांच की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले दिल्ली में उड्डयन मंत्री की अगवाई में हाई लेवल बैठक हुई। विमान हादसे की जांच के लिए आठ एजेंसियां लगाई गई हैं। केंद्र सरकार ने भी एक एक्सपर्ट जांच टीम गठित की है। वहीं शवों को रखने के लिए एयर इंडिया ने 170 ताबूत का ऑर्डर दिया गया।