Himachal Pradesh

परमार बोले, प्रदेश सरकार की 10 गारंटियां पूरी तरह फेल, जनता विधानसभा चुनाव को तैयार

Spread the love

सुलाह विधानसभा क्षेत्र के दरंग, डरोह और पुड़वा में ‘संकल्प से सिद्धि तक – विकसित भारत संकल्प सभा’ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया, जबकि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सुलाह से विधायक विपिन सिंह परमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधायक परमार ने कहा कि 9 जून को देश के प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के सुशासन, जनकल्याण और समावेशी विकास की यात्रा को समर्पित यह आयोजन देशभर में चल रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और देश को एक सूत्र में बांधने के प्रयासों को रेखांकित किया जा रहा है। श्री परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 10 गारंटिया दी थीं और 10 गारंटिया पूरी तरह से उखड़ गई हैं, लोग दुखी हैं, जनता तैयार बैठी है और जनता कह रही है कि तुरंत हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने चाहिए और मुख्यमंत्री के इस कुचक्र से हम बाहर निकले, जनता इस दिशा में आगे बढ़ रही है। अपने समाबोधन में कांगड़ा-चंबा लोकसभा से सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में देश की गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लगभग 29 करोड़ लोग अब गरीबी से ऊपर उठ चुके हैं और बीपीएल योजनाओं पर निर्भर नहीं रहे हैं। उन्होंने इसे सामान्य वर्ग की ओर बढ़ता एक बड़ा परिवर्तन और उपलब्धि बताया।
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि मोदी सरकार के पहले देश में गरीबी दर 27.96 प्रतिशत थी, जबकि हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय संस्था के सर्वेक्षण में यह घटकर मात्र 5.6 प्रतिशत रह गई है।