Himachal Pradesh

हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा आज, 16 हजार युवा देंगे पेपर

Spread the love

1088 पदों के लिए अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 15 जून यानी आज है। इसे लेकर लोक सेवा आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बार पहली बार प्रदेश के सिर्फ पांच जिलों में ही इस भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, शिमला और बिलासपुर जिला में ही लिखित परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इसमें मंडी जिला के मंडी के अलावा सुंदरनगर और बल्ह में भी परीक्षा केंद्र हैं, जबकि कांगड़ा में धर्मशाला और पालमपुर में अलग-अलग परीक्षा केंद्र होंगे। अन्य तीन जिलों में सिर्फ जिला मुख्यालय पर ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शिमला जिला में भी सिर्फ शिमला शहर में ही परीक्षा केंद्र रखा गया है। इसमें हिमाचल प्रदेश सरकार 1088 पुलिस जवानों के पदों को भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया करवा रही है। 708 पद पुरुषों के लिए और 380 पद महिला कांस्टेबल के लिए हैं। ग्राउंट टेस्ट में 16000 अभ्यर्थी ही सफल हो पाए हैं, जो 15 जून को लिखित परीक्षा देंगे। लिखित परीक्षा सुबह 11 से शुरू होकर दोपहर बाद एक बजे तक चलेगी।