ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म, साउथ अफ्रीका ने जीता WTC का फाइनल
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म हो गई है। लॉड्र्स में साउथ अफ्रीका ने WTC Final जीत लिया है। एडन मार्करम की शतकीय पारी और कप्तान तेंबा बावुमा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। लॉड्र्स में तीसरे दिन शुक्रवार को एडेन मार्करम का शानदार शतक और चोटिल टेम्बा बावुमा के साथ उनकी साहसिक और नाबाद साझेदारी की बदौलत उसे अपना पहला खिताब जीतने के लिए सिर्फ 69 रन की जरूरत थी, जिसे चौथे दिन शनिवार को मार्करम की शानदार पारी की बदौलत पूरा कर लिया गया। मार्करम ने शानदार 136 रन की पारी खेली।
इससे पहले शुक्रवार को दिन का खेल खत्म होने के समय प्रोटियाज ने 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 213 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के सामने 2019 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से लगातार दो बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीतने वाली पहली टीम बनने का मौका था, जिस साउथ अफ्रीका ने हाथ से जाने नहीं दिय