chambaHimachal Pradesh

कोहाल कैंथली स्कूल में कम्प्यूटर-प्रिंटर, पंखे चोरी

Spread the love

शातिरों ने खाने-पीने का सामान भी नहीं छोड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन
चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत कोहाल के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला कैंथली में चोरों ने सेंधमारी कर कम्प्यूटर, प्रिंटर, पंखे और इंडक्शन चूल्हे सहित खाने-पीने के सामान और 2500 रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना का पता बुधवार सवेरे चला, जब पाठशाला स्टाफ ने परिसर के दरवाजे और अंदर अलमारियों के ताले टूटे पाए। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही नकरोड पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई अशोक पठानिया भी टीम संग मौके पर पहुंच गई। उन्होंने पाठशाला परिसर का निरीक्षण करते साथ ही स्टाफ सदस्यों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने घटना की रपट रोजनामचे में डाल दी है। इसके साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सूचना मिलते ही कोहाल पंचायत के उपप्रधान युगल किशोर व पूर्व बीडीसी मेंबर ठाकुर सिंह चौहान ने परिसर में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर परिसर से चोरी हुए सामान की सूची तैयार करने के साथ ही स्टाफ सदस्यों से बातचीत की। फिलहाल पुलिस पाठशाला परिसर में हुई चोरी की वारदात को सुलझाने में जुट गई है। पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए इलाके में मुखबिरों का जाल भी बिछा दिया है। राजकीय माध्यमिक पाठशाला कैंथली के टीजीटी आट्र्स अध्यापक योगराज ने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि जल्द ही कैंथली पाठशाला में हुई चोरी की वारदात में संलिप्त चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल नकरोड पुलिस चौकी की टीम इस घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।