Himachal Pradesh

बस अड्डे और सब्जी मंडी के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने की यह घोषणा

Spread the love

ठियोग को मिला एचआरटीसी सब-डिपो, वर्कशॉप
मुख्यमंत्री सुक्खू ने ठियोग में एचआरटीसी का सब डिपो और वर्कशॉप खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पुराने बस अड्डे के स्थान पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाने के लिए धन उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिला के ठियोग में 14.84 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नए बस अड्डेे तथा 23 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एपीएमसी फल एवं सब्जी विपणन परिसर शिलारू का लोकार्पण किया। ठियोग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बस अड्डे में यात्रियों और एचआरटीसी के स्टाफ को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा बस पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा। इस अड्डे के निर्माण से क्षेत्र के लोगों की चिरलंबित मांग पूरी हुई है। उन्होंने ठियोग मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार 1350 करोड़ रुपए आधुनिक मेडिकल टेक्नोलॉजी पर खर्च करने जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार डॉक्टरों व नर्सों के साथ-साथ रोगी मित्रों की भर्ती करने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के किसानों को लाभान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विदेशों से आयात होने वाले सेब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और विधायक कुलदीप राठौर दोनों ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे हैं तथा दोनों ने संगठन को सुदृढ़ किया है। उन्होंने कहा कि ठियोग ने हमेशा ताकतवर नेतृत्व चुना है