Himachal Pradesh

रंग-बिरंगी लाइट्स से पायलट का मार्गदर्शन, गगल एयरपोर्ट पर दिल्ली से आई टीम ने तैयार किया सटीक लैंडिंग पथ संकेतक

Spread the love

गगल एयरपोर्ट पर दिल्ली से आई टीम ने तैयार किया सटीक लैंडिंग पथ संकेतक
एयरपोर्ट पर प्रिसिजन एप्रोच पाथ इंडिकेटर को हिंदी में ‘पायलटों के लिए सटीक लैंडिंग पथ संकेतक’ कहा जाता है। यह एक प्रकाश प्रणाली है, जो पायलटों को रनवे पर सही लैंडिंग कोण बनाए रखने में मदद करती है। पीएपीआई लाइट्स, रनवे के बगल में स्थित होती हैं और पायलटों को यह बताती हैं कि उनका विमान रनवे के लिए निर्धारित ग्लाइडपथ से ऊपर है, नीचे है, या सही रास्ते पर है। इसी के तहत गगल हवाई अड्डे पर पीएपीआई (प्रेसिजन एप्रोच पाथ इंडिकेटर) कैलिब्रेशन को दिल्ली से आई फ्लाइट कैलिब्रेशन यूनिट के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया, जो विमानों के सुरक्षित उतरने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह कैलिब्रेशन हर दो साल में आयोजित किया जाता है और डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) की आवश्यकताओं के अनुसार अनिवार्य प्रक्रिया है।
इस प्रक्रिया में सीएनएस प्रभारी व मुख्य सुरक्षा अधिकारी शनि अंचल, लोकेश शमा सहायक प्रबंधक (सीएनएस) और इलेक्ट्रिकल प्रभारी राहुल त्यागी ने एफआईयू टीम के साथ सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी टीम सदस्यों के अथक प्रयासों से यह कार्य 1:30 घंटों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसके उपरांत हवाई अड्डे के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने समस्त टीम के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने टीम के प्रयासों की सराहना की और भविष्य के कार्यों पर चर्चा की।