Bharmour

आंगनबाड़ी केंद्रों में भरे जाएंगे विभिन्न पद

Spread the love

22 जुलाई को होगा साक्षात्कार

भरमौर
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा
  ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि महिला एंव बाल विकास परियोजना भरमौर के अंतर्गत 2 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सात सहायिकाओं के लिए 22 जुलाई प्रात 10 बजे उपमंडल अधिकारी (नागरिक) भरमौर के   कार्यालय   में साक्षात्कार लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वृत गरोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत उल्लासां के आंगनबाड़ी केंद्र मझाट ,वृत दुर्गेठी के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुर्गेठी के आंगनबाड़ी केंद्र मिन्द्रा में
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं जबकि गरोला वृत की सियुंर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र सियुंर व स्वाई , होली वृत के अंतर्गत ग्राम पंचायत होली के आंगनबाड़ी केंद्र अन्द्रलाग्रां , सिरडी वृत के अंतर्गत पूलन पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पालन , दुर्गेठी वृत के अंतर्गत ग्राम पंचायत रूणुकोठी के आंगनबाड़ी केंद्र रूणुकोठी , भरमौर वृत के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरमौर के आंगनबाड़ी केंद्र भरमौर- ।। और ग्राम पंचायत सचुंई के आंगनबाड़ी केंद्र मलकौता -।। में सहायिका  के पद भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर   के कार्यालय में 11 जुलाई साय 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिका के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास रखी गई है। उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सालाना आय 50000 से अधिक ना हो।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय के नंबर 7807083643 पर भी संपर्क कर सकते हैं।