Himachal PradeshKangra

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार को मिले 60 करोड़, अब तक बांटे जा चुके हैं 350 करोड़ रुपए

Spread the love

प्रभावित परिवारों के खातों में जल्द डाला जाएगा पैसा, अब तक बांटे जा चुके हैं 350 करोड़ रुपए
कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 60 करोड़ रुपए और मिले हैं। ताजा मिली किस्त दो-तीन दिन में लोगों के खातों में क्रेडिट हो सकती है। यह पैसा रछियालू, भेड़ी, क्योडिय़ां, सनौरा, भड़ोत, ढुगियारी आदि एरिया का है। एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण में अब तक 350 करोड़ रुपए बंट चुके हैं और अब 60 करोड़ नई रकम प्रभावितों के खातों में आने से यह आंकड़ा 410 करोड़ रुपए हो जाएगा। दूसरी ओर सहौड़ा और बाग के प्रभावितों का मुआवजा भी बनकर तैयार हो गया है। सहौड़ा में कुल 282 प्रभावित हैं, जिनकी भूमि एयरपोर्ट के दायरे में आई है, उन्हें 34 करोड़ 60 लाख 29 हजार 116 रुपए मुआवजा बांटा जाएगा। इसी तरह बाग में 176 प्रभावितों में 48 करोड़ 47 लाख 87 हजार 274 रुपए बांटे जाएंगे। सहौड़ा और बाग में कुल 81 करोड़ रुपए का अवार्ड तैयार हुआ है। पैसा आने के बाद सहौड़ा और बाग की रकम भी लोगों को मिल जाएगी। गौर रहे कि गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तहत 14 गांवों की 147.7587 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हो रही है।
इसमें 25.1064 हेक्टेयर सरकारी भूमि भी शामिल है। वहीं, 1.5 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर कुछ लोगों के आवासीय और व्यावसायिक भवन भी बने हुए हैं। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा राशि का भी आबंटन किया जा रहा है। दूसरी ओर संघर्ष समिति एयरपोर्ट विस्तारीकरण का विरोध भी कर रही है। एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने बताया कि अभी जो पैसा आया है, वह एक-दो दिन में प्रभावितों के खातों में क्रेडिट हो जाएगा।