Bharmour

चम्बा के डोगरा बाजार में लगी आग 

Spread the love

चम्बा के डोगरा बाजार में लगी आग

वीरवार शाम को चम्बा के डोगरा बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब शाम के करीबन साढ़े सात बजे अचानक मोबाइल रिपेयर शॉप की दुकान में आग लग गई। शहर के बीचोबीच दुकान से उठने वाली धुंए की लपटों को देख लोगो ने फायर बिर्गेड और प्रशासन को सूचित किया। जिसके बाद एसडीएम नविन तंवर नायब तहसीलदार संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। आग की उठ रही लपटों को बुझाने के लिए देर रात तक प्रयास जारी रहे। इस अग्निकांड में हजारों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है उधर नायब तहसीलदार चम्बा संदीप कुमार ने डोगरा बाजार स्थित मोबाइल रिपेयर की दुकान अग्निकांड से जलने की पुष्टि की है बहरहाल खबर चलाए जाने तक आग बुझाने के प्रयास जारी थे।