Uncategorized

मणिमहेश यात्रा में इस बार भरमौर के साथ साथ होली से भी होगी हवाई उड़ाने

Spread the love

ट्राइबल टुडे भरमौर:उतर भारत की प्रसिद्ध धार्मिक यात्रा मणिमहेश में हेलि टैक्सी सेवा के लिए होली से गौरीकुंड के लिए 9990 रुपए में आना-जाना होगा। मणिमहेश मंदिर न्यास ने गुरुवार को हेलि टेक्सी सेवा हेतु टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। दो कंपनियां होली से गौरीकुंड के लिए सेवाएं देंगी। लिहाजा मणिमहेश यात्रा में यह पहला मौका है, जब होली हेलिपैड से गौरीकुंड के लिए हेलिकाप्टर उडान भरेगा। मणिमहेश मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने खबर की पुष्टि की है। बता दें कि मणिमहेश यात्रा में हर वर्ष भरमौर से गौरीकुंड के लिए हेलि टैक्सी सेवा का लाभ श्रद्धालुओं को मिल पाता था। इस वर्ष मणिमहेश मंदिर न्यास ने होली से भी गौरीकुंड के लिए हेलिकाप्टर सेवा आरंभ करने हेतु टेंडर प्रक्रिया आयोजित की। एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में दो कंपनियां शामिल हुई थीं। इनमें चिप्सन एविएशन ने एक तरफ का सबसे कम किराया 4995 रुपए भरा था।इसी रेट पर थुंबी एविएशन कंपनी ने भी अपनी हेलिकाप्टर सेवा देने के लिए हामी भर दी। उन्होंने कहा कि न्यास की ओर से इन दोनों कंपनियों के साथ अब आगामी औपचारिकताएं पूरी कर लैटर ऑफ अवार्ड व एग्रीमेंट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन और मिनिस्ट्री आफ डिफेंस से क्लियरेंस की प्रक्रिया पूर्ण होते ही होली से गौरीकुंड के लिए हेलि टैक्सी सेवा आरंभ होगी। भरमौर से गौरीकुंड के लिए आने जाना का किराया इस वर्ष 6680 रुपए तय हुआ है। भरमौर से गौरीकुंड के लिए मणिमहेश यात्रा इस वर्ष अधिकारिक तौर पर 16 अगस्त से आरंभ होगी व 31 अगस्त को इसका समापन होगा।