चौरासी व्यापार मंडल भरमौर के पदाधिकारी ए डी एम भरमौर से मिले, निम्नलिखित समस्याओं को यात्रा से पूर्व पूरा करने का किया आग्रह,
भरमौर 30 जुलाई
चौरासी व्यापार मंडल भरमौर के पदाधिकारी सोमवार को ए डी एम भरमौर कुलवीर सिंह राणा से मिले व उन्हें भरमौर उपमंडल की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया,
जो की मणिमहेश यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए परेशानियों का सबब बन सकती है प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला दणाधिकारी कुलबीर सिंह राणा को मांग पत्र भी सौंपा जिसमें कुछ मांगे रखी जिसे श्री मणिमहेश यात्रा से पहले पूरा करने की मांग की इस पर अतिरिक्त जिला दणाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने जो मांगे व्यापार मंडल द्वारा रखी गई उसे तुरंत सम्बंधित अधिकारियो को मौके पर फोन कर उन्हें यात्रा से पहले पूरा करने के आदेश दिऐ धीमी गति से चल रही एन एच 154ए टायरिंग के काम मे तेजी लाने, साथ ही पुराने बस स्टैंड के पास वन विभाग के कार्यालय के बाहर अंधे मोड पर पर टूटे रोड रिफैक्लिट ग्लास (गाडी को देखने वाला शीशा )की जल्द मुरम्त करने व इसके अतिरिक्त गोरपटा व पट्टी गास गुडी माता मंदिर व नजदीक लघु सचिवालय भरमाणी मार्ग पर भी मोड पर रोड सैप्टी दर्पण लगाने की मांग की है। ताकि अंधे मोड पर आगे से आने वाली गाडी दिख सके पट्टी से दंदवा के बीच खराब स्ट्रीट लाइटों को भी जल्द लगाने,खराब पढे शौचालयों की मुरमत, बस स्टैड पट्टी पर यात्रियों की सहूलियत के लिए एसीकूलर लगाने की व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को दरुस्त करने की भी मांग की। साथ ही श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान जो अस्थाई दुकाने लगती है उनसे भी शपथ पत्र लेने की मांग की है ताकि यात्रा के दौरान स्थाई दुकानदारों को बदनाम न किया जा सके।इसके अतिरिक्त बस स्टैंड पट्टी पर लगी हाई मास्क लाईट को भी पहली अगस्त से चालू किया जाए इस मौके पर चौरासी व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान रंजीत शर्मा, महासचिव महिंद्र पटियाल, जोन प्रभारी, अभिलाष पटियाल भी मौजूद रहे,
