Himachal Pradesh

भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज ने काँग्रेस सरकार को घेरा कहा सरकारी कार्यालयों के बंद होने पर खुश हो रहे कांग्रेसी विधायक ….

Spread the love

भरमौर से भाजपा के विधायक डॉक्टर जनक राज ने कहा कि जिस प्रकार से आज कांग्रेस के नेता हर्षवर्धन चौहान जी ने प्रेस वार्ता की उससे साफ कांग्रेस पार्टी का भाजपा से डर झलकता है। भाजपा ने कहा ट्र जो सरकार 15 दिन से अपने कैबिनेट का गठन नहीं कर पाई है वहां प्रदेश चलाने की क्या बात करती है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश के समग्र विकास के लिए काम किया वह ऐतिहासिक है, हिमाचल प्रदेश में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों और 12 जिलों में संतुलित विकास हुआ। आज कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में नकारात्मक राजनीति कर रही है और सरकारी कार्यालयों को बंद कर रही है, पर हम कांग्रेस नेताओं को बताना चाहेंगे कि जितने भी कार्यालय यह बंद कर रहे हैं इन को कैबिनेट की मंजूरी मिली थी और जब हिमाचल में कांग्रेस सरकार की कैबिनेट ही घटित नहीं हुई है तो वह इन कार्यालयों को बंद कैसे कर सकते हैं , यह सीधा सीधा संविधान का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता विधायकों की जिस समिति की बात कर रहे हैं उन विधायकों की तो अभी तक शपथ भी नहीं हुई । यह समिति कार्यालय बंद करने की बात कैसे कर सकती है। कर्ज लेने की शुरुआत तो कांग्रेस पार्टी ने की थी और हिमाचल प्रदेश को कर्ज में कांग्रेस पार्टी ने डुबाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक हर्षवर्धन चौहान जी जितना भी सरकार के पक्ष में बोल लें पर उनके बोलने से वह मंत्री नहीं बन जाएंगे , जो काम उनके विधानसभा इलाके में कांग्रेस के 60 साल के शासन में नहीं हुआ वह भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार ने 5 साल में कर दिखाया, आज शिल्लाई विधानसभा क्षेत्र में
जितने भी कार्यालय खुले वह जयराम ठाकुर सरकार की देन है । पर यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह अपने ही इलाके में बंद हुए कार्यालयो का स्वागत कर रहे है, इसका जवाब तो जनता देगी।