लूना पुल को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू बहुत जल्द होगा पुल निर्माण एन एच विभाग …..
आखिरकार 12 दिनों के लंबे इंतजार के बाद एन एच विभाग ने क्षतिग्रस्त लूणा पुल को असेंबल करने की प्रक्रिया वीरवार को शुरू कर दी बता दें कि इस पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद जनजातीय क्षेत्र भरमौर की 31 पंचायतों के लोग देश दुनिया से कटे पड़े हुए हैं और इस पुल के जुड़ने से इन लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है लूना पुल के असेंबल करने की प्रक्रिया एनएच विभाग ने वीरवार को शुरू कर दी है और बड़ी जल्दी अब भरमौर के लोग देश दुनिया से जुड़ पाएंगे उधर इस पुल का निर्माण इसलिए भी जरूरी हो गया है क्योंकि इस पुल के निर्माण के बाद ही चोली पुल के निर्माण की कवायद शुरू हो पाएगी ।