चंबा का वेटर ड्रीम इलेवन में 49 रुपय लगाकर रातोंरात बना लाखपति …
चंबा के होटल का एक वेटर रातोंरात लखपति बन गया है। ड्रीम इलेवन में इस वेटर ने 49 रुपये लगाकर डेढ़ लाख जीते हैं। औडा निवासी बिट्टू शर्मा ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह वर्तमान में होटल सिटी हार्ट में बतौर वेटर कार्यरत हैं। इसी बीच किस्मत आजमाने के लिए उन्होंने ड्रीम इलेवन में एक टीम बनाकर 49 रुपये लगाएं थे और फिर उसकी टीम के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत उसने डेढ़ लाख जीते हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि वह एक ग़रीब परिवार से संबंधित हैं इस लिए वह अपने मां बाप की सेवा और अच्छे काम पर इस राशि को खर्च करने वाले हैं। #Chamba‘swaiterbecameamillionaireovernight #Earnedoneandahalflakhbyspending 49rupeesinDreemelevan