Uncategorized

हिमाचली गायक इशांत भारद्वाज का नया गाना राम चले वनवास यूटयूब पर रिलीस …

Spread the love

हिमाचली लोक गायक इशांत भारद्वाज का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है राम चले वनवास नामक इस गाने में ईशांत भारद्वाज ने राम के वनवास जाने के समय का बेहद खूबसूरती से वर्णन किया है इस गाने में उन्होंने जब माता कौशल्या और दूसरी माताओं से भगवान राम ने विदा ली थी तो उस समय का ईशांत भारद्वाज ने बेहद सधे हुए तरीके से वर्णन किया है और उन्हें उम्मीद है कि उनके पहले गाए हुए गानों की तरह यह गाना भी दर्शकों को खूब पसंद आएगा। #ishantbhardvaj #ishantbhardvajnewsongrileej #pahadisingerishanbharvajnewsong