भरमौर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुति देते हिमाचली गायक इशांत भारद्वाज
मणिमहेश यात्रा के उपलक्ष में आयोजित एक जातर मेले की सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकार इशांत भारद्वाज ने खूब रंग जमाया ईशांत भारद्वाज ने एक से बढ़कर एक गाने में पंडाल में उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया इस मौके पर इशांत भारद्वाज ने निक्की जिनी गोजरी, पंतू,और अपने सुपरहिट पहाड़ी गानों की झड़ी लगा दी और दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।