Bharmour

मणिमहेश डल झील तोड़ने शिव चेले मणिमहेश रवाना

Spread the love

पवित्र मणिमहेश यात्रा के उपलक्ष पर होने वाले शाही स्नान का आगाज करने के लिए वीरवार को संचुई के शिव चेले मणिमहेश डल झील की और रवाना हो गए शिव मन्दिर भरमौर से श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के बाद शिव चेलों का जत्था मणिमहेश डल झील की और रवाना हो गया बता दें कि वीरवार रात को हड़सर में जागरण में भाग लेने के बाद रात करीब एक बजे धनछौ पर पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को पौने एक बजे डल झील तोड़ने के साथ ही शाही स्नान का आगाज हो जाएगा जोकि 4 सितंबर पौने ग्यारह बजे तक चलेगा।