Bharmour

अधिवक्ता कर्ण गौतम ने प्रन्घाला नाला पर बन रहे पुल के समय और स्थान पर उठाए सवाल

Spread the love

जनजातीय क्षेत्र भरमौर से संबंध रखने वाले अधिवक्ता कर्ण गौतम ने प्रंघाला नाला पर बन रहे पुल समय सारिणी पर सवाल उठाए हैं उनका कहना है कि जो पुल है वर्ष 2019 में क्षतिग्रस्त हो गया था उसके नए निर्माण में इतना समय क्यों लग गया उनका कहना है कि अब मणिमहेश यात्रा शुरू होने वाली है तो लोक निर्माण विभाग ने आनन फानन में पुल का निमार्ण कार्य शुरू कर दिया यही नहीं उन्होंने पुल के लिए चयनित स्थान पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जिस स्थान पर पुल का निमार्ण हो रहा है वो स्थान भूस्खलन की जद में आ चुका है लिहाजा भविष्य में भी यह पुल पूरी तरह सुरक्षित नहीं है उनका कहना है कि इस पुल के माध्यम से तीन पंचायतों के लोग आते जाते है और उनके लिए यह पुल कभी भी घातक सिद्ध हो सकता है उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपा गया है जिसमे उनसे हस्तक्षेप की मांग की गई है।