छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए झुला भरमौर हडसर सड़क मार्ग
पिछले कई दिनों से प्रंघाला नाला में बन्द पड़ा भरमौर हड़सर सड़क मार्ग सोमवार को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया है इस सड़क मार्ग के खुलने के बाद मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है बता दें कि भूस्खलन के चलते भरमौर हड़सर सड़क मार्ग प्रंघाला नाला में बन्द पड़ा था जिसके चलते मणिमहेश डल झील की तरफ आने जाने वाले श्रद्धालुओं को खुंड गांव को जाने वाले रास्ते से होकर खड़ी चढ़ाई चढकर प्रंघाला नाला को पार करना पड़ रहा था लेकिन अब सड़क मार्ग के खुलने के बाद श्रद्धालुओं सहित भरमौर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। लोक निर्माण विभाग भरमौर के सहायक अभियंता विशाल चौधरी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया की छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए भरमौर हड़सर सड़क मार्ग खोल दिया गया है उन्होने बताया की बड़ी जल्दी बड़े वाहनों के लिए भी इस सड़क मार्ग को खोल दिया जाएगा।